Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

CG BREAKING: Chhattisgarh High Court receives bomb threat

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को एक ईमेल के माध्यम से यह धमकी भेजी गई, जिसमें खुद को ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ संगठन से जुड़ा बताया गया। धमकी मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने बम स्क्वायड और स्निफर डॉग्स के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया।

ईमेल में लिखा – “अमोनियम सल्फर आधारित IED लगाया गया है”

धमकी भरा ईमेल आईडी [email protected] से भेजा गया था। इसमें लिखा था कि कोर्ट परिसर में अमोनियम सल्फेट आधारित IED लगाए गए हैं और इसे ‘पवित्र मिशन’ कहा गया। ईमेल में अजमल कसाब को फांसी दिए जाने और कुछ लोगों की हिरासत का भी उल्लेख किया गया है।

जांच में कुछ नहीं मिला, FIR दर्ज

प्रशासन ने एहतियातन पूरे परिसर को खाली कराया और तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: