CG BREAKING : 3 IAS अफसरों के प्रभार में छत्तीसगढ़ सरकार ने किया बदलाव, आदेश जारी
CG BREAKING: Chhattisgarh government made changes in the charge of 3 IAS officers, order issued
रायपुर। IAS के प्रभार में बदलाव किया गया है। दुर्ग कमिश्नर महादेव कांवरे को आबकारी सचिव बनाया गया है। वहीं उन्हें आवास एवं पर्यावरण विभाग का एडिश्नल चार्ज भी सौंपा गया है। वहीं जनक प्रसाद को दुर्ग कमिश्नर बनाया गया है।