Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में अगले साल छात्रसंघ का चुनाव, आयोग का गठन जल्द – सीएम

CG BREAKING: Chhattisgarh elections for student union next year, formation of commission soon – CM

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को एनसएयूआई के युवा वोटरों से संवाद के कार्यक्रम में कहा कि सरकार छात्र आयोग के गठन पर विचार करेगी। उन्होंने युवाओं से मतदान करने की अपील की। श्री बघेल ने कहा कि अगले साल छात्रसंघ के चुनाव भी कराए जाएंगे।

युवाओं से सीएम ने कहा अभी काका जिंदा हे। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने वोट डालने के अधिकार को 21 से घटाकर 18 की। आप ये मत कहिए कि हमें राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले एनएसयूआई अध्यक्ष ने 1 कैंपेन चलाया था- ‘हम बदलेंगे राजनीति’ जिसका प्रभाव पड़ा है। देश की राजनीति में युवाओं ने ही परिवर्तन किया है।

सीएम ने कहा कि आज लड़ाई दूसरी है, आज हमें अंग्रजों की विचारधारा के चलने वालों से लडऩा है। मणिपुर में आज कई घरों को जला दिया गया है।

उन्होंने कहा कि ये नफरत व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी से आई है। देश में हिंसा की कोई जगह नहीं है।

सीएम बघेल ने युवाओं को पुस्तक पढऩे और व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी से दूर रहने की नसीहत दी। कार्यक्रम में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, और प्रदेश के एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This: