Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : CGPSC ने सिविल सर्विंस मेंस के आवेदन की तारीख बढ़ाई, यह रही लास्ट डेट

CG BREAKING: CGPSC has extended the application date for Civil Services Mains, here is the last date

रायपुर। CGPSC ने सिविल सर्विंस मेंस के आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 30 मई तक आवेदन कर करेंगे। इससे पहले सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के आवेदन की तारीख 27 मई को ही खत्म हो चुकी थी। लेकिन अभ्यर्थियों ने आयोग से अनुरोध किया था, वो अलग-अलग वजहों से अपना आवेदन नहीं भर पाये हैं, जिसके बाद आयोग ने अभ्यर्थियों को आखिरी मौका देते हुए 30 मई तक आवेदन भरने की सीमा दी है। आवेदन के लिए आयोग ने आज शाम 4 बजे से पोर्टल को ओपन कर दिया है, जो कल शाम 4 बजे तक खुला रहेगा, मतलब इस दौरान आवेदन अभ्यर्थी भर सकेंगे। हालांकि आखिरी पलों में जो अभ्यर्थी आवेदन भर रहे हैं, उन्हें आवेदन पत्र में सुधार का कोई मौका नहीं दियाजायेगा। ऐसे में अभ्यर्थी को पूरे ध्यान से अपना आवेदन भरना होगा।

आपको बता दें कि PSC ने 210 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 28 जिला मुख्यालयों पर 12 फरवरी को आयोजित की गयी थी। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को पहले 18 मई से 25 मई तक आवेदन भरने का मौका दिया गया था, उसके बाद 26 मई को फिर पोर्टल खोला गया और 27 मई तक आवेदन का मौका दिया गया, लेकिन उसके बाद भी कुछ अभ्यर्थी आवेदन नहीं भर पाये, जिसके बाद अभ्यर्थियों को 30 मई तक का मौका दिया गया है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: