CG BREAKING : मेफेयर होटल में सेंट्रल GST टीम की दबिश, ताबड़तोड़ जांच जारी …

CG BREAKING: Central GST team’s raid in Mayfair Hotel, rapid investigation continues …
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि नया रायपुर स्थित मे-फेयर होटल में केंद्रीय GST की टीम ने छापा मारा है।
बता दें शानदार सुविधाओं से युक्त यह राजधानी का एक सबसे बड़ा होटल है। बड़े-बड़े नेता अभिनेता भी यहां पर आकर रुकते हैं। सेंट्रल जीएसटी की टीम इस समय अपनी छानबीन कर रही है। इस खबर पर हमारी लगातार नजर है अपडेट के लिए बने रहिए।