Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : प्रत्याशी तय नहीं हुए .. इधर रायपुर, महासमुंद में संसदीय चुनाव कार्यालय शुरू ..

CG BREAKING: Candidates not decided.. Here parliamentary election offices started in Raipur, Mahasamund..

रायपुर। भाजपा ने लोकसभा चुनावों की तैयारियों में तेजी लाते हुए आज से रायपुर, महासमुंद में संसदीय चुनाव कार्यालय शुरू कर लिया है। हालांकि अभी प्रत्याशी तय नहीं हुए हैं। दोनों ही सीटों पर भाजपा के सांसद हैं।

पहले चरण में इनमें रायपुर और महासमुंद लोकसभा शामिल हैं। सीएम विष्णु देव साय ने वर्तमान सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, टंकराम वर्मा के साथ रायपुर में मोतीबाग चौक स्थित डागा भवन (पुराना जिला जनसंपर्क दफ्तर) में कार्यालय का उद्घाटन किया। उधर डिप्टी सीएम अरूण साव ने महासमुन्द में विधायक कार्यालय में संसदीय चुनाव कार्यालय का फीता काटा।

 

 

Share This: