CG BREAKING : अयोध्या से रायपुर आ रही तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार
CG BREAKING: Bus full of pilgrims coming from Ayodhya to Raipur overturned, screams
गौरेला पेंड्रा मरवाही। तीर्थयात्रियों से भरी बस आज सुबह दुर्घटना का शिकार हो गयी। अयोध्या से रायपुर जा रही यात्री बस पेंड्रारोड वेंकटनगर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 8 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं कुछ यात्रियों को मामूली घायल हैं। बताया जा रहा है की घटना आज सुबह लगभग 5 बजे की है। सामने से आ रही ट्रक को साइड देने दस दौरान बस अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से नीचे उतर गई एवं दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।