Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नगर पालिका लोरमी में भाजपा का विजय का शंखनाद, दो पार्षद निर्विरोध निर्वाचित, डिप्टी सीएम ने दी बधाई

CG BREAKING: BJP’s victory cry in Lormi Municipality, two councilors elected unopposed, Deputy CM congratulated.

रायपुर। नगर पालिका लोरमी में भारतीय जनता पार्टी ने जीत का शंखनाद किया है। यहां पार्टी के दो पार्षद उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस सफलता पर उप-मुख्यमंत्री और लोरमी विधायक अरुण साव ने दोनों निर्विरोध चुने गए पार्षदों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्होंने पार्षदों से विकास कार्यों में पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहने की अपील की।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत प्रदेश में भाजपा सरकार के 13 महीने के विकास कार्यों पर मुहर है। भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत के समाचार लगातार आ रहे हैं, जो आगामी चुनावों में पार्टी के पक्ष में माहौल को मजबूत बनाते हैं।

गौरतलब है कि नगर पालिका लोरमी के वार्ड क्र. 10 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती धारणी देवी और वार्ड क्र. 17 से श्री भीखम शिवशंकर यादव निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हुए हैं।

उप-मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस जीत से भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है और हम पूरी ताकत से आगामी निकाय चुनावों में भी भाजपा की विजय को सुनिश्चित करेंगे।

Share This: