Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छ.ग. में बजा भाजपा का डंका, एक सीट ऐसी जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिली जीत

CG BREAKING: BJP’s sting in Uttarakhand, one seat where Gondwana Gantantra Party won

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 54 सीटों पर अपनी जीत निश्चित कर ली है। वहीं कांग्रेस 35 सीट पर सीमित कर रह गई है। इन आंकड़ों में एग्जिट पोल को भी पीछे छोड़ दिया 4 राज्यों के नतीजे में सबसे चौंकाने वाले नतीजे छत्तीसगढ़ से आए हैं।

सभी विधानसभाओं में भाजपा विजई है, तो वहीं कांग्रेस ने कुछ जीत ली लेकिन एक विधानसभा ऐसा भी है, जहां पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने जीत हासिल की है।

यह विधानसभा पाली तानाखार है, जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशी को शिकस्त दी हैं। हालांकि, इन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी डूलेश्वरी सिदार को मात्र 537 वोट से हराया है।

birthday
Share This: