CG BREAKING : पीएम की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक, भावी मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी सीएम के नाम पर चर्चा

CG BREAKING: BJP Parliamentary Board meeting chaired by PM, discussion on names of future Chief Minister and 2 Deputy CMs
रायपुर। छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश, राजस्थान और में बड़ी जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इन तीनों राज्यों के भावी मुख्यमंत्रियों के नामों पर चर्चा शुरू कर दी है। बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में भावी मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हुई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव बी.एल. इस बैठक में संतोष भी मौजूद थे। तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व आगामी लोकसभा चुनाव पर नजर रखते हुए तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों का नाम तय करेगा। सोशल इंजीनियरिंग और जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए दो उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति पर भी विचार किया जा रहा है।
इसी वजह से ठाकरे परिसर में सुबह आहूत विधायकों बैठक को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि बैठक की सूचना को लेकर विधायक पहुंच गए हैं।