Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सीएम भूपेश को बड़ी जिम्मेदारी, हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के लिए ….

Big responsibility to CM Bhupesh, for Himachal Pradesh by-election….

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल को हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सीनियर अब्ज़र्वर और टीएस सिंहदेव को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अब्ज़र्वर नियुक्त किया है.

बता दें कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यहां भी इसी साल नवंबर-दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं, जहां पिछली बार सिर्फ एक चरण में 9 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि अक्टूबर-नवंबर में चुनाव की तारीख घोषित की जा सकती है। हालांकि राजनैतिक दलों की सक्रियता अभी से जारी है।

Share This: