Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : आय से अधिक संपत्ति मामले में अमन सिंह को बड़ी राहत, सौम्या चौरसिया को झटका !

CG BREAKING : Big relief to Aman Singh in disproportionate assets case, shock to Saumya Chaurasia!

बिलासपुर। आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच का सामना कर रहे पूर्व ब्यूरोक्रेट अमन सिंह को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। अमन सिंह की ओर से दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका को मंजूर कर ली गई है।

बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद अब अमन सिंह को EOW गिरफ्तार नहीं कर सकती है। जस्टिस राकेश मोहन की बेंच ने पहले ही इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसले को रिजर्व कर लिया था। और आज उन्होंने ने इस मामले में अपना जजमेंट सुनाया।

सोशल एक्टिविस्ट उचित शर्मा ने अमन सिंह और यास्मीन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए ACB, EOW में शिकायत किया था। शिकायत के आधार पर ही ACB, EOW अपनी कार्रवाई शुरू की थी।

इस कार्रवाई के खिलाफ अमन सिंह और यास्मीन सिंह ने हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं प्रस्तुत की थी। हालांकि अभी भी अमन सिंह को हाईकोर्ट के इस फैसले से अमन सिंह को गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। मगर मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी।

सौम्या को झटका –

वही सीएम की पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर बिलासपुर हाईकोर्ट में शुक्रवार सुनवाई पूरी नहीं हो पाई। इस प्रकरण पर 4 तारीख को सुनवाई होगी।
जस्टिस पी सैम कोशी की एकल पीठ में सीएम की पूर्व उप सचिव की याचिका पर सुनवाई चल रही है। ईडी ने भी अपना पक्ष रखा है। सुनवाई पूरी नहीं हो पाई। प्रकरण पर अब 4 तारीख को सुनवाई होगी। मनी लॉन्ड्रिंग केस में सौम्या पिछले 6 महीने से जेल में है।

Share This: