chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, रिटायरमेंट पर तुरंत मिलेगा जीपीएफ और भुगतान …

CG BREAKING: Big decision of the Education Department, GPF and payment will be given immediately on retirement…

रायपुर, 30 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों और शिक्षकों के रिटायरमेंट से जुड़े वित्तीय लेन-देन में बड़ा सुधार करते हुए रिटायर होते ही जीपीएफ और अन्य भुगतान देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में डीपीआई ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं।

शिक्षा विभाग का यह कदम कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए राहतकारी माना जा रहा है, क्योंकि अब रिटायरमेंट के बाद लंबित भुगतानों की प्रक्रिया में होने वाली देरी खत्म हो जाएगी। विभाग का कहना है कि इस फैसले से रिटायर होने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों को वित्तीय स्थिरता मिलेगी और उन्हें उनके अधिकारों का भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाएगा।

आदेश के अनुसार, डीईओ सुनिश्चित करेंगे कि सभी संबंधित कर्मचारियों का जीपीएफ, पेंशन और अन्य वित्तीय लाभ रिटायरमेंट के तुरंत बाद जारी किए जाएं। शिक्षा विभाग ने अधिकारियों से कहा है कि इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह पहल शिक्षा विभाग की कर्मचारियों और शिक्षकों के प्रति उत्तरदायित्व और उनकी सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Share This: