CG BREAKING: Big decision in toolkit case, former CM and BJP national spokesperson Dr. Sambit Patra got big relief
रायपुर। टूलकिट मामले में बड़ा फ़ैसला आया हैं। हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबीत पात्रा के विरूद्ध दर्ज सभी एफआईआर को निरस्त करने का आदेश दिया हैं।
बता दे कि पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.संबित पात्रा को बड़ी राहत मिली हैं। दोनों ने अपने ऊपर रायपुर के सिविल लाईन थाना में हुए एफआईआर को निरस्त करने याचिका लगाई थी। मामले में कोर्ट के सामने रमन सिंह और पात्रा के अधिवक्ता विवेक शर्मा ने यह तर्क दिया था कि “अभिव्यक्ति की आजादी का हनन” आपराधिक मामला नहीं बनता हैं।