Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ कोल घोटाले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी देवेंद्र डडसेना गिरफ्तार

CG BREAKING: Big action in Chhattisgarh coal scam, accused Devendra Dadsena arrested

रायपुर, 18 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल घोटाले में शुक्रवार को EOW-ACB (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा और एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी देवेंद्र डडसेना को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे घोटाले की परतें तेजी से खुल रही हैं।

कांग्रेस नेता पर गंभीर आरोप

प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि देवेंद्र डडसेना ने कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के साथ मिलकर लगभग ₹100 करोड़ की अवैध वसूली की थी। सूत्रों के अनुसार, यह रकम कथित रूप से राजनीतिक गतिविधियों में खर्च की गई थी।

पूछताछ में खुल सकते हैं बड़े नाम

ईओडब्ल्यू की टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है। माना जा रहा है कि रिमांड के दौरान अन्य बड़े नामों का खुलासा भी हो सकता है। इस घोटाले को छत्तीसगढ़ की राजनीति का सबसे बड़ा आर्थिक अपराध माना जा रहा है।

Share This: