CG BREAKING : केंद्र के कार्यों का श्रेय ले रही भूपेश सरकार, सिर से पैर तक कर्ज में डूबी – केंद्रीय मंत्री अमित शाह
CG BREAKING: Bhupesh Sarkar, taking credit for the works of the Center, is in debt from head to toe – Union Minister Amit Shah
रायपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग पहुँचें हैं, जहां मोदी सरकार के 9 साल के कार्यों की उपलब्धता लोगों तक पहुंचा रहे हैं। वही, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असंबोधन में भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा, यह निशाना इसलिए भी बनता था कि कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं और इस तरह के कटाक्षों का आना लाजमी हैं।
बघेल सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार है। उन्होंने शराब बंदी की घोषणा की लेकिन शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी, बेरोज़गारी भत्ता देने की बात कही थी वह भी नहीं दिया। हमारी रमन सिंह की सरकार में तेंदू पत्ता का रेट और पैसा दोनों मिल जाता था लेकिन आज लगभग 500 करोड़ रुपए गरीब,… pic.twitter.com/gDckInjr3h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संबोधन में कहा कि इस सरकार में एक हजार किसानों ने आत्महत्या की है। इस छोटे से राज्य में 5 हजार से ज्यादा बलात्कार हुआ हैं। मोदी सरकार ने 92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा राज्य सरकार श्रेय ले ले रही है। मोदी सरकार ने किसानों को 74 हजार करोड़ रुपया दिया हैं। राज्य सरकार ने सिर्फ 12 हजार करोड़ रुपया दिया है। किसानों का धान केंद्र सरकार खरीद रही है कांग्रेस की सरकार कूदाफांदी कर रही है। धान खरीदने का सिस्टम रमन सिंह की सरकार ने बनाया था।
केंद्र की सरकार ने छत्तीसगढ़ को 9 साल में 3 लाख करोड़ रुपया दिया हैं। मनमोहन सरकार ने 10 साल में मात्र 74 हजार करोड़ रुपया दिया। राज्य सरकार एक लाख करोड़ से ज्यादा का कर्जा लेकर रखी है। देश के 17 राज्यों का दौरा कर चुका हूं सब ने कहा अगला पीएम मोदी बनेंगे। छत्तीसगढ़ में 2023 और 2024 में कमल के निशान पर बटन दबाना है।