Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : चोरी-छिपे प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सक सावधान !

CG BREAKING: Beware of doctors practicing secretly!

बिलासपुर। जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं को पटरी में लाने की कवायद तेज कर दी गई है। इस कड़ी में अब ऐसे सरकारी डाक्टर जो सिम्स, जिला अस्पताल के साथ अन्य चिकित्सकीय केंद्र में कार्यरत होने के साथ ही चोरी-छिपे निजी अस्पतालों में सेवा दे रहे हैं, इन डाक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी। ताकि सरकारी अस्पतालों की चिकित्सकीय सेवा बेहतर हो सके।

हाई कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद सिम्स की व्यवस्था को पटरी में लाया जा रहा है, इसमें आंशिक सफलता भी मिल रही है। शासन के अधिकारी भी सिम्स के साथ ही जिले के पूरे स्वास्थ्य महकमा को सुधारने के काम में लग गए हैं। जांच में यह बात भी सामने आया है कि ज्यादातर सरकारी डाक्टर निजी अस्पताल में भी सेवा देते हैं, इसकी वजह से वे सरकारी अस्पताल में पूरे समय काम नहीं करते हैं, जिससे सरकारी अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था सही नहीं रहती।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने का निर्णय लिया है। इसके लिए टीम भी बनाई गई है। जिसमें नर्सिंग होम एक्ट अधिकारी डा़ अनिल श्रीवास्तव की टीम निजी अस्पताल में काम करने वाले सरकारी डाक्टरों को खोजने का काम करेंगे और पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सिम्स के डाक्टर मिलने पर भी दी जाएगी जानकारी

एक बात यह भी सामने आ चुकी है कि सिम्स के डाक्टर बड़ी संख्या में निजी अस्पताल में सेवा दे रहे हैं, जो सिम्स में ध्यान न देकर निजी अस्पताल में ज्यादा ध्यान देते हैं, इसी वजह से अक्सर ये डाक्टर सिम्स से नदारत मिलते हैं। जानकारी के मुताबकि सिम्स के 60 से ज्यादा चिकित्सक बिना जानकारी दिए निजी अस्पतालों में सेवाएं दे रहें हैं। जांच के दौरान सिम्स के डाक्टर मिलने पर इसकी जानकारी सिम्स प्रबंधन को दी जाएगी और कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

नान प्रैक्टिस एलाउंस के नाम पर शासन को लगा रहे चूना

निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करने वाले ज्यादातर डाक्टरों ने इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी है। कागज में वे निजी अस्पताल में प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र दे चुके हैं और इसके बदले में एनपीए (नान प्रैक्टिस एलाउंस) भी ले रहे हैं। एक तरह ये एनपीए लेकर शासन को चूना लगाने का काम कर रहे।

एक दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई

एक दिन पहले भी टीम ने कुछ निजी अस्पताल का निरीक्षण किया था। जिसमें सिम्स के दो डाक्टर निजी अस्पताल में सेवा देते हुए पाए गए। साफ है कि, अन्य अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में सरकारी डाक्टर यहां काम करते हुए मिलेंगे। टीम ने भी साफ कर दिया है कि आने वाले दिनो में हर निजी अस्पताल की जांच होगी।

 

 

 

Share This: