Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में 3 डी. फॉर्मेसी कॉलेज के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही

CG BREAKING: Action will be taken against 3D Pharmacy College in Chhattisgarh

रायपुर. छत्तीसगढ़ मे प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति द्वारा तीन डी. फॉर्मेसी कॉलेजो ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, सेजबहार, रायपुर, नूपुर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ओल्ड धमतरी रोड, रायपुर एवं बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च सेंटर, रायपुर के द्वाराफीस निर्धारित किये जाने और संबंधित विभाग के सचिव और संचालक को इस संबंध में समुचित कार्यवाही हेतु लिखे जाने का निर्णयलिया गया है। तीनांे डी. फार्मेसी कॉलेजो के निरीक्षण के दौरान प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति ने पाया कि इन्होंने पूरी सुविधाएंजुटाए बिना कॉलेज प्रारंभ कर दिया, कॉलेजो में ही पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला है और ही शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ वहांमिले। इसी आधार पर समिति ने कार्यवाही का निर्णय लिया है। यहां यह भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि फीस विनियामक समितिके पास फीस निर्धारण के लिये आवेदन देने के पूर्व फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, संबंधित विश्वविद्यालय और संबंधित संचालक सेभी अनुमति प्राप्त की जानी चाहिए।

Share This: