Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया दुष्कर्म का आरोपी फरार, बड़ी लापरवाही !

CG BREAKING : Accused of rape absconding, brought for appearance in court, great carelessness!

जशपुर। जिले के कुनकुरी न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया दुष्कर्म का आरोपी कैदी अपने हाथ में लगी हथकड़ी सरका कर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। जशपुर जेल से कैदियों को लेकर आए प्रधान आरक्षक सिम्प्लीसीयूस केरकेट्टा ने कुनकुरी थाने में इस घटना में मामला दर्ज कराया है।

फरार आरोपी-

दरअसल, मंगलवार को जिला जेल जशपुर से 07 विचाराधीन बंदियों को अपर सत्र न्यायालय व व्यवहार न्यायालय कुनकुरी लाया गया था। शाम को पेशी कराने के बाद न्यायालय के बन्दीगृह से सभी कैदियों को शाम 6:30 बजे हथकड़ी लगाकर वापस जशपुर जेल ले जाने के लिए कोर्ट परिसर में खड़ी शासकीय जेल वाहन में बैठाने ले जाया जा रहा था। इसी दौरान नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी खेलसाय ने हाथ में लगे हथकड़ी को सरका कर कोर्ट के पिछले हिस्से की ओर दौड़ लगा दी। इससे पहले कि पुलिस उस तक पहुंच पाती खेलसाय अंधेरे का फायदा उठाते हुए पीछे की दीवाल फांदकर फरार हो गया। मामले में कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि पुलिस न्यायालय परिसर से फरार कैदी को पकडने की लगातार कोशिश कर रही है आपको बता दें कि फरार कैदी के विरुद्ध जिले की तुमला थाना पुलिस ने 30 अक्टूबर 2022 को नाबालिग बालिका का अपहरण व दुष्कर्म के मामले में आईपीसी की धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: