CG BREAKING : 3 दिन में करीब 4000 हजार मुर्गियों की मौत, छतीसगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक !

CG BREAKING: About 4000 thousand chickens died in 3 days, bird flu knock in Chhattisgarh!
बलोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्थिति एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को यहां 640 मुर्गियों की और मौत हो गई है। यहां पिछले तीन दिन से अब तक 3700 मुर्गियों की मौत हो चुकी है। लगातार इतनी बड़ी तादाद में मुर्गियों की मौत से यहां बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जताई जा रही है। वहीं लोग भी दहशत में हैं।
बताया जा रहा है कि जिले के दल्लीराजहरा स्थित वार्ड 16 में पिछले कुछ दिनों से बड़ी तादाद में मुर्गियों की मौतें हो रही है। जिसके बाद पशुधन विकास विभाग ने पोल्ट्री फार्म पर मुर्गियों की खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इस मामले में हमने अपर संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ केके ध्रुव से बात की तो उन्होंने कहा बताया कि बर्ड फ्लू की संभावना कम है, लक्षण के आधार पर दूसरी बीमारियां हो सकती है। सैम्पल जांच केलिए रायपुर भेजा गया है। इसके साथ ही मृत मुर्गियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।