Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सहायक शिक्षक सहित 6 निलंबित

CG BREAKING: 6 including assistant teacher suspended

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में विधान सभा चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में भारी लापारवाही के चलते दो प्रधान पाठक, दो सहायकग्रेड 3 और दो सहायक शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी एवम जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तलसे आदेश जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्य में लापारवाही पाए जाने के कारण, हेडमास्टर सेले खाखा, अमल सिंह, दो सहायक ग्रेड 3 रामचरण लकड़ा और शंकर राम चौहान सहित दो सहायक शिक्षक रामलखन बैगा और बसंत सुरेन कोनिलंबित किया गया है।

Share This: