Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 4 नक्सली विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

CG BREAKING: 4 Naxalite arrested with explosives

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से नक्सली वारदात और नक्सलियों के सरेंडर करने की ख़बरों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नक्सली आए दिन कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और दूसरी तरफ जवान भी नक्सलियों को लगातार गिरफ्तार कर रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 4 नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, DRG जवानों की टीम गश्त के लिए सोमानपल्ली-बंदेपारा के जंगलों में निकली थी। इस दौरान उन्होंने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से जांच में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। जवानों द्वारा सभी नक्सलियों को थाने लाया गया है और पूछताछ की जा रही है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि, पूछताछ में गिरफ्तार किए गए नक्सली कई बड़े खुलासे कर सकते हैं।

Share This: