Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : खुली खदान में चोरी के दौरान 2 लोगों की मौत, ग्रामीणों की मदद से शव निकाला …

2 people died during theft in open mine, dead body was removed with the help of villagers …

सूरजपुर। जिले में एसईसीएल भटगांव के बन्द पड़े दुग्गा खुली खदान में चोरी का कोयला निकालते समय मिट्टी धंसने से दो युवकों की मौत हो गई।

मृतक रामकेश्वर राजवाड़े और सुखलाल राजवाड़े बैजनाथपुर के रहने वाले थे। कोयला चोरी करने खदान गए हुए थे। सूचना पर मौके पर पहुंची भटगांव पुलिस ने दोनों के शव को ग्रामीणों के मदद से बाहर निकाला।

Share This: