CG BREAKING : कृषि विभाग के 2 अधिकारी निलंबित, लापरवाही के कारण बड़ा एक्शन !

Date:

CG BREAKING: 2 officers of Agriculture Department suspended, big action due to negligence!

कोरिया। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही करने व पर कलेक्टर एमसीबी पीएस ध्रुव ने कड़ा रूख अपनाते हुए कृषि विभाग के दो मैदानी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने बताया कि गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर निर्देशानुसार जिले की सभी जनपद पंचायत में गोठानों के सतत निरीक्षण का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए जिला पंचायत कोरिया से विभिन्न अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर भी सतत पर्यवेक्षण की जवाबदारी प्रदान की गई है।

गोधन न्याय योजना के निरीक्षण के क्रम में गत दिवस एक टीम ने खड़गंवा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम गोठान जरौंधा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने पाया दि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा योजना के प्रति लापरवाही बरतने से लाभार्थियों तक योजन का लाभ नहीं पहुंच रहा है। ग्राम गोठान जरोधा में वर्मी कंपोस्ट निर्माण कार्य में गड़बड़ी पाए जाने और वह कार्यरत महिला समूहों का सहीं मार्गदर्शन ना करने वाले ग्रामीण कृषि विस्तार दीपक कुमार गुप्ता को सीइओ जिला पंचायत कोरिया की अनुशंसा पर कलेक्टर पीएस ध्रुव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मनेन्द्रगढ़ अनुविभागीय अधिकारी कृषि के कार्यालय में संलग्न किया है।

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

JNU में मोदी-शाह के खिलाफ नारेबाजी पर डिप्टी CM विजय शर्मा सख्त, बोले– अलगाववादी सोच…

रायपुर। नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में...

CG BREAKING : बार काउंसिल चुनाव पर रोक …

CG BREAKING : Bar Council elections put on hold... रायपुर।...

CG PROMOTED PROFESSORS : प्राध्यापकों की फाइनल लिस्ट जारी …

CG PROMOTED PROFESSORS : Final list of professors released... रायपुर,...