Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बाल संरक्षण गृह की दीवाल फांद भागे 2 अपचारी बालक, दोनों पर हत्या का आरोप, खबर से बस्ती में दहशत

CG BREAKING: 2 miscreants ran over the wall of the child protection home, both accused of murder, panic in the township due to the news

कोरबा। कोरबा बाल संरक्षण गृह का दीवाल फांद कर दो अपचारी बालक फरार हो गए हैं. फरार अपचारी बालक में चर्चित कुआंभट्ठा में मासूम हत्याकांड का आरोपी भी शामिल है. फरार आरोपी ने पुलिस गिरफ्त में आते ही बस्ती वासियों को गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी, जिसकी वजह से उसके फरार होने की खबर से बस्ती वाले दहशत में हैं.

कोरबा बाल संरक्षण गृह इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. इसके पहले भी संरक्षण गृह से बच्चे भागे थे, जिनमें से एक की नहर में डूबने से मौत भी हो गई थी. लेकिन इसके बाद भी न तो संरक्षण गृह के कर्ता-धर्ता की कार्यशैली में सुधार आया है, और न ही वहां रहने वाले अपचारी बालकों में. संरक्षण गृह में रहने वाले अपचारी बालक किस तरह शातिर हो चुके हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अहाते में लगे फेंसिंग वायर के ऊपर बोरी डालकर बच्चे फरार हो गए हैं.

घटना की जानकारी मिलने पर संरक्षण गृह के जिम्मेदारों ने महिला बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारी को सूचना दे दी है. सूचना पर पुलिस शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और आसपास बस्तियों में फरार अपचारी बालकों की तलाश कर रही है.

birthday
Share This: