Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 2 कांस्टेबल सेवा से बर्खास्त, SP ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING: 2 constables dismissed from service, SP takes strict action

सरगुजा। ड्यूटी से लंबे समय तक गैरहाजिर रहने वाले दो कांस्टेबलों को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एसपी योगेश पटेल ने विभागीय जांच के बाद यह सख्त कदम उठाया।

कई बार मिली चेतावनी, नहीं दिखा सुधार –

आरक्षक 523 रमेश सिंह और आरक्षक 702 टिकेश्वर सिंह को कई बार नोटिस और सुधार के अवसर दिए गए, लेकिन दोनों ने विभागीय जांच में सहयोग नहीं किया।

रमेश सिंह: अप्रैल से लेकर अब तक 156 दिन गैरहाजिर।
टिकेश्वर सिंह: जनवरी से अब तक 332 दिन गैरहाजिर।

अनुशासनहीनता पर कठोर कदम –

सरगुजा पुलिस ने लापरवाह और अनुशासनहीन कर्मियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए इन दोनों कांस्टेबलों को “सेवा से पृथक” करने का आदेश दिया है। उनकी गैरहाजिरी को “काम नहीं, वेतन नहीं” के सिद्धांत पर निराकृत किया गया है।

अनुशासनहीनता पर होगी सख्त कार्रवाई –

एसपी योगेश पटेल ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: