Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : एक के बाद एक बेसुध हुए 11 स्कूली बच्चें .. मचा हड़कंप

CG BREAKING: 11 school children became unconscious one after the other.. created panic

कोंडागांव। कोंडागांव में 25 छात्राओं के हाथों में खौलते हुए तेल डालने की सजा के बाद एक और मामला जिला से आया है। यहां एक स्कूल से 11 छात्र अचानक से बेहोश हो गये। प्राथमिक शाला पलारी के 11 छात्राओं के बेहोश होने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, बच्चों का फिलहाल इलाज चल रहा है। मामला कोण्डागांव ब्लाक के ग्राम पंचायत प्राथमिक शाला पलारी का है।

जानकारी के मुताबिक प्राथमिक शाला पलारी में दोपहर के बाद आज बैक टू बैक बच्चे बेहोश होने लगे। बच्चे क्यों बेहोश होने लगे, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पायी है। बच्चों के बेहोश होने की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, परिजन तत्काल स्कूल पहुंचे। शिक्षकों व परिजनों ने मिलकर तत्काल एंबुलेंस बुलाया और फिर 108 के माध्यम से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में बच्चों को भर्ती कराया गया। बच्चों के इलाज के बाद सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं।

Share This: