CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में 11 अफसरों को मिला IAS अवार्ड, केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन
CG BREAKING: 11 officers got IAS award in Chhattisgarh, Center issued notification
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के 11 अधिकारियों को IAS अवार्ड मिल गया है। तीन दिसंबर को दिल्ली में हुई संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक के बाद आज भारत सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
IAS बनने वाले 11 अफसरों के नाम घोषित –
आदेश जारी होते ही छत्तीसगढ़ के 11 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रमोशन पाकर IAS अधिकारी बन गए हैं। इस फैसले से प्रशासनिक हलकों में खुशी की लहर है।
तीन अफसरों का नाम प्रोविजनल, तीन का प्रमोशन अटका –
UPSC ने सौम्या चौरसिया, तीर्थराज अग्रवाल और आरती वासनिक के मामलों को प्रोविजनल मानते हुए उनके नामों को लिफाफे में सील कर दिया। इसी वजह से लीना कोसाम, सौमिल चौबे और पंच भाई का नाम भी IAS लिस्ट में शामिल नहीं हो सका।
मतलब यह कि ना तो तीनों आरोपी अफसरों का प्रमोशन हुआ और ना ही इनके चलते प्रतीक्षा सूची में शामिल अफसरों का नाम लिस्ट में आ पाया।
IAS अवार्ड पाने वाले छत्तीसगढ़ के 11 अधिकारी –
इस प्रमोशन के बाद छत्तीसगढ़ प्रशासन को नए आईएएस अधिकारियों की सेवाएं मिलेंगी, जिससे राज्य के प्रशासनिक कार्यों को और मजबूती मिलेगी।