CG BREAKING : अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी होंगे 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम

CG BREAKING: 10th and 12th exam results will be released in the last week of April.
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं और 12वीं का परिणाम संभवत इस बार अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी होने वाली है। क्योंकि नए सत्र से माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जानी है। इसको देखते हुए अधिकारियों ने मई माह के बजाय अप्रैल में जारी करने के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है।
अधिकारियों के मुताबिक इस बार मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों की संख्या भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है, ताकि रिजल्ट जारी करने में किसी तरह के दिक्कत न आए। गौरतलब है कि अभी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा जारी है। दोनों कक्षाओं के आधे विषय के पेपर भी हो गए है।
होली त्योहार के पहले समाप्त होगी परीक्षा –
वहीं 10वीं इस बार तीन लाख 45 हजार परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीयन कराया है। इसी तरह 12वीं में दो लाख 55 हजार परीक्षार्थी ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च को समाप्त होगी। वहीं 12वीं 23 मार्च को समाप्त हो रही है। जबकि बोर्ड परीक्षा अन्य सालों की तुलना में इस बार जल्द ही समाप्त भी हो रहा है। यानी इस बार होली त्योहार के पहले परीक्षा समाप्त हो रही है। इस कारण भी है कि रिजल्ट जारी करने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी।
व्यवस्थित रूप से जारी है परीक्षा –
माशिमं की बोर्ड परीक्षा इस समय व्यवस्थित रूप से जारी है। अभी तक किसी भी सेंटर में बड़े नकल प्रकरण सामने नहीं आए है। दूसरी ओर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा मई माह के 10 से 15 तारीख के बीच में जारी किया जाता था। अब इसमें बदलाव करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को भी फायदा मिलेगा। रिजल्ट के अनुसार वे कालेज का चयन या अन्य तरह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने कहा, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा इस बार जल्दी जारी करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अपनी ओर से तैयारी कर ली है। मूल्यांकनकर्ता आदि की व्यवस्था की जा रही है।