CG BJP PRESS CONFRENCE : 12 जनजातियों के अधिकारों से वंचित होने का कारण कांग्रेस सरकार – साव

CG BJP PRESS CONFERENCE: Reason for denial of rights of 12 tribes by Congress government – Sav
रायपुर। 12 जनजातियों के अधिकारों पर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की पीसी के दौरान पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, 12 जनजातियों के अधिकारों से वंचित होने का कारण कांग्रेस की सरकार है। इस दौरान उनके साथ अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष विकास मरकाम भी मौजूद थे।
आदिवासियों का विकास नहीं करना चाहती सरकार…
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, लोकसभा में जब कांग्रेस ने 25 जुलाई को बिल पारिस किया था। उस वक्त छत्तीसगढ़ कोटो के राज्यसभा सांसद मौजूद ही नहीं थे। यहां की सरकार हर चीजों का श्रेय लेने के लिए कूद पड़ती हैं। आदिवासियों के विकास और उत्थान के लिए सिर्फ और सिर्फ बीजेपी काम कर रही हैं। राज्य सरकार तो आदिवासियों को आरक्षण से वंचित कर रहे हैं।