CG BJP PRESS CONFRENCE : अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए भाजपा की गिनाईं उपलब्धियां

CG BJP PRESS CONFERENCE: Arun Sao took a jibe at Congress and enumerated the achievements of BJP.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के बढ़ते जनाधार और राज्य सरकार की 13 महीने की उपलब्धियों को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने नगर निगम चुनाव में पार्टी को मिले अभूतपूर्व जनादेश का श्रेय प्रदेश की जनता को दिया और कहा कि भाजपा ने मोदी की गारंटी को पूरा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अब शून्य की ओर बढ़ रही है और इसकी लड़ाई अब और बढ़ेगी।
प्रेस कांफ्रेंस में अरुण साव ने भाजपा की प्रमुख योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल सोने की खरीदी की, 70 लाख माताओं और बहनों को महतारी वंदन राशि दी, तेंदू पत्ता संग्राहकों को लाभ पहुंचाया और कृषि भूमिहीन मजदूरों को 10-10 हजार रुपये देने का वादा पूरा किया।
साव ने आगे कहा कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी को 55.41 प्रतिशत वोट मिले हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के उम्मीदवार पंचायतों में भी विजय प्राप्त करेंगे और गांवों में विकास को नई दिशा देंगे।
कांग्रेस पर हमला करते हुए साव ने कहा कि पार्टी पांच साल सरकार में रहने के बाद आपस में ही लड़ रही है और जनता इसका खामियाजा भुगत रही है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस शून्य की ओर बढ़ रही है और इनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।”
अरुण साव ने यह भी बताया कि अब तक 8 लाख से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किस्त मिल चुकी है और कई परिवारों का गृह प्रवेश भी कराया गया है।
कांग्रेस के अमरजीत भगत के बयान पर भी साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, और पार्टी अपनी चिंता में व्यस्त है, जबकि जनता की कोई चिंता नहीं है।