Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : रायगढ़ में लगेगा सोलर पावर प्लांट, जिंदल पावर लिमिटेड एवम राज्य शासन के बीच हुआ अनुबंध

CG BIG NEWS : Solar power plant will be set up in Raigarh, agreement signed between Jindal Power Limited and State Government

रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड ने जिला रायगढ़ में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए आज छत्तीसगढ़ शासन के साथ एम ओ यू किया। 84.5 मेगावाट के इस सोलर पावर प्लांट से 11,14,57,000 KWH यूनिट प्रतिवर्ष उत्पादन का लक्ष्य रखा गया हैं।इसमें 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया जायेगा,नए सैयंत्र लगाने के लिये आज छत्तीसगढ़ सरकार के साथ हुए एमओयू पर शासन की ओर से श्री भुवनेश यादव,सचिव, वाणिज्य एवम उद्योग और जिंदल पावर की ओर से प्रदीप टंडन ने हस्ताक्षर किए।

एमओयू के दौरान प्रदीप टंडन ने कहा कि हमारे देश में बिजली का उत्पादन हर साल बढ़ रहा है ऐसे में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन ऊर्जा के संरक्षण के क्षेत्र में एवम बिजली बचाव के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग सर्वोत्तम उपाय हैं।जिससे हम ऊर्जा की मांग एवम पूर्ति के बीच सामंजस्य स्थापित कर सकते हैं।

Share This: