CG BIG NEWS : पटाखा फोड़ने के दौरान लापहरवाही, लड़के के छाती में धसा गिलास का टुकड़ा, मौत

CG BIG NEWS: Negligence while bursting firecrackers, a piece of glass hit the boy’s chest, death
कोरिया। पटाखा फोड़ने के दौरान हुई लापहरवाही में एक 16 साल के लड़के की जान चले गए। मृतक बालक एटम बम को स्टील ग्लास में ढक कर फोड़ रहा था। इस दौरान बम के फटने के बाद स्टील ग्लास का एक टुकड़ा बालक के सीने में घुस गया। इस हादसे के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, 16 वर्षीय बालक का नाम जगत सिंह चरचा बैकुंठपुर नगर निवासी था। दीपावली की रात जगत सिंह अपने दोस्तों के साथ फटाके फोड़ रहा था। इस दौरान एटम बम के ऊपर स्टील ग्लास ढककर बम में आग लगा दी। थोड़ी ही देर में जैसे ही बम फटा तो स्टील ग्लास का टुकड़ा सीधे जगत सिंह के सीने में जा घुसा। इस घटना के बाद परिजनों ने बालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।