Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : इंसान नहीं गाय भैंस की किडनैपिंग, बेख़ौफ़ बदमाशों की शिकायत लेकर थाने पहुंचा पीड़ित

CG BIG NEWS: Kidnapping of cow buffalo, not human, the victim reached the police station with the complaint of fearless miscreants

राजनांदगांव। रोजाना अख़बार से लेकर टीवी चैनलों तक आप किडनैपिंग की कोई न कोई खबर पढ़ ही लेते होंगे। और हैरान भी होते होंगे कि कैसे बेख़ौफ़ बदमाशों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। बच्चे का अपहरण, लूट के बाद अपहरण, पैसों के लिए अपहरण ऐसे कई केस आपने देखें होंगे। लेकिन इस बार तो हद ही पार हो गई. क्योंकि जिले में अब गाय और भैंसों की किडनैपिंग का भी मामला सामने आया है.

आखिर ऐसा क्या हुआ ? –

दरअसल यह घटना राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र का है. जहां मवेशियों के अपहरण का मामला सामने आया है. बता दें कि 2 भैंस और 1 गाय की किडनैपिंग की बात कही जा रहे है. ऐसे में बड़ी संख्या में पशुपालक गुस्सा हो गए और यह मामला इतना बढ़ गया की थाने तक जा पहुंचा .

मज़ेदार है मामला ! –

अब पशुपालक की माने तो रोज की तरह अपने क्षेत्र में मवेशी चराने के लिए गए थे. लेकिन रोज़ की तरह मालिक उनका इंतज़ार कर रहा था और वह घर नहीं पहुंचे तो मालिक परेशान हो गया. मालिकों ने गाय और भैंस की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने भी शुरू किए, जिसमें एक सफेद रंग की माजदा वाहन में बीते 19 तारीख को गुम हुई दो भैंस दिखाई दी.

फिर शुरू हुआ खोज बीन का सिलसिला ? –

इसके बाद राजनांदगांव शहर के पशुपालकों ने सीसीटीवी में दिखे वाहन के नंबर के आधार पर वाहन का पता किया, जिसमें वाहन मालिक दीपक राजपूत से उन्होंने पूछताछ की, जिस पर दीपक राजपूत ने बताया कि जगदलपुर निवासी किसी सिद्धार्थ जैन के कहने पर उसने बाबा फतेह सिंह हाल के पास से दो भैंसों को अपनी गाड़ी में लोड किया. वहीं बीते 6 दिसंबर को गुम हुई एक गाय को मोहड़ क्षेत्र से उसी वाहन में लोडकर जगदलपुर के एक डेयरी में ले जाकर छोड़ दिया.

अब थाने में मामला दर्ज … –

एक के बाद एक जब लोगों को इसका पता चल तो उन्होंने बताया की किसी और के यहां से गाय गायब है तो किसी के यहां से बछड़ा। अब ऐसे में इस मामले को बसंतपुर थाने की पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है. एफआईआर लेकर मामले की जांच में जुट गई है. बसंतपुर थाने के प्रभारी सीआर चंद्रा का कहना है कि जांच के लिए तत्काल टीम रवाना की जा रही है. गाय भैंस बरामद की पूरी कोशिश की जाएगी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: