CG BIG NEWS : सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंदते आगे बढ़ा हाईवा, सड़क पर बिछी 11 मवेशियों की लाशे

CG BIG NEWS : Highwa proceeded by trampling the cattle sitting on the road, dead bodies of 11 cattle lying on the road
बालोद। बालोद जिले के अर्जुन्दा थानाक्षेत्र के टिकरी गांव में हाईवा चालक ने सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंदते आगे बढ़ गई।
घटना देर रात लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। जब एक हाइवा गुंडरदेही राजनांदगांव मार्ग से गुजर रही थी और टिकरी गांव पहुंचते ही रास्ते पर बैठे 13 मवेशियों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। जिसके चलते 11 मवेशियों ने मौके पर दम तोड़ दिया तो वहीं 2 मवेशियों की हालत नाजुक है। जिसका ग्रामीणों की ओर से उपचार किया जा रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वहीं घटना के बाद गौ सेवकों में काफी आक्रोश है।

मामले में अर्जुन्दा थाना प्रभारी शिशिर पांडे ने कहा कि हाइवा चालक की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।