Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में एक हफ्ते तक ठप रहेगा सरकारी काम, 80 से ज्यादा कर्मचारी संगठनों ने शुरू की हड़ताल

Government work will come to a standstill in Chhattisgarh for a week, more than 80 employee organizations started strike

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है, ऐसा पहली बार होगा जब राज्य के गठन होने के बाद प्रदेश में एक हफ्ते तक सरकारी काम ठप रहेगा। इस हड़ताल को नक्सलियों का समर्थन मिल रहा है, जिसके लिए नक्सलियों ने पर्चा भी जारी किया है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 25 से 29 जुलाई तक सरकारी अमला हड़ताल पर रहेगा। इन पांच दिनों में यदि सरकार की ओर से कोई सकारात्मक बातचीत नहीं होगी तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडेरशन के संयोजक कमल वर्मा के मुताबिक फेडरेशन के बैनर तले सभी संगठन एकजुट हैं। सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालय व विभाग प्रमुखों को अवकाश की सूचना दे दी है। अपनी मांगों के समर्थन में सभी एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे।

ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ते के लिए 80 से ज्यादा कर्मचारी संगठन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान न स्कूल खुलेंगे, न ही सरकारी दफ्तरों में काम होगा। यहां तक कि अफसरों की गाड़ियों के लिए ड्राइवर भी नहीं मिलेंगे।

Share This: