Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : लापता रिटायर्ड बीएसपी कर्मी का मिला शव ..

CG BIG NEWS : Dead body of missing retired BSP worker found ..

भिलाई। स्मृति नगर चौकी से कुछ दूर स्थित तालाब में लापता रिटायर्ड बीएसपी कर्मी का शव मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर स्मृति नगर पुलिस पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिव शक्ति टावर स्मृति नगर निवासी भावतोष चंद्र उर्फ बीसी दास (73 साल) 2010 में बीएसपी से रिटायर हुए। इसके बाद से वे अपने बेटे कुनाल दास के साथ रहते थे।

बीसी दास 13 मार्च की सुबह 8 बजे अपने घर से मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे। इसके बाद वो घर नहीं लौटे। इस पर परिजनों ने उनकी तलाश की। जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने शाम को स्मृति नगर चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद आज सुबह उनका शव तालाब में मिला है।

स्मृति नगर पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ऐसा पता चल रहा है कि या तो ये खुदकुशी का मामला है, या अचानक पैर फिसलने से वो तालाब में गिरे और मौत हो गई। फिलहाल न ही पुलिस और न घरवाले कोई भी हत्या की आशंका नहीं जता रहे हैं। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: