CG BIG NEWS : सितंबर के पहले हफ्ते में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस करेंगे सीएम भूपेश बघेल, इन बातों की करेंगे समीक्षा

CM Bhupesh Baghel will hold a collectorate conference in the first week of September, will review these things
रायपुर। अगले महीने पहले सप्ताह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी जिलों की समीक्षा करने जा रहे हैं। अगले माह यानी सितंबर महीने के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्टर कॉन्फ्रेंस लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग योजनाओं की समीक्षा के साथ साथ नए कुछ टारगेट भी दिए जा सकते हैं।
कलेक्टर कांफ्रेंस के लिए 38 एजेंडे तैयार किए गए हैं, जिस पर ना सिर्फ चर्चा की जाएगी, बल्कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से निर्देश भी दिए जा सकते हैं। अलग-अलग विभागों के अलग-अलग एजेंडो के तहत कलेक्टरों से उनके जिलों में योजनाओं के क्रियान्वयन और योजनाओं के लक्ष्य के बारे में चर्चा की जाएगी।
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस बाबत सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किया जा चुका है कि वह कलेक्टर कांफ्रेंस के मद्देनजर अपनी तैयारी पूरी करें।