CG BIG NEWS : एक महीने में क्लब की होगी जांच, मंत्री लखमा का सदन में ऐलान, गड़बड़ी पर कारवाई जरूर
CG BIG NEWS: Club will be investigated in a month, Minister Lakhma announced in the House, action must be taken on the disturbance
रायपुर। विधानसभा मेें प्रश्नकाल मेें गुरुवार को नौ सवालोें पर चर्चा हुई। प्रदेश मेें कालेजोें की स्थ्ािति, खेल मैदान के निर्माण, राजीव मितान क्लाब को लेकर पूछे सवाल का मंत्री उमेश पटेल ने जवाब दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और नशीली टेबलेट पर कार्रवाई को पूछे सवाल का मंत्री टीएस सिंहदेव और शराब केमामले पर मंत्री कवासी लखमा ने जवाब दिया।
लंबे समय बाद मंत्री लखमा ने अपने विभाग केसवाल का जवाब दमदारी से दिया। इससे पहले लखमा की सदन मेें मौजूदगी के बाद भी उनके विभाग के सवालोें का जवाब मंत्री मोहम्मद अकबर देते थ्ो। पिछले सप्ताह लखमा केजवाब नहीं देने पर विपक्षी विधायकोें ने घेरा थ्ाा, जिसके बाद लखमा ने खुद मोर्चा संभाला।
लखमा ने मनेेंद्रगढ़ मेें अवैध तरीके से संचालित क्लब की एक महीने मेें जांच करने और गढ़बढ़ी मिलने पर कार्रवाई की घोषणा की। वहीं, राजीव मितान क्लब के पंजीयन के मुद्दे पर मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने बहिर्गमन किया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्राप्ति और खर्च का मसला उठाते हुए महासमुंद में अनियमितता की जांच की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि वह जांच कराएंगे।
कांग्रेस विधायक छन्न्ी साहू ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम एवं खेल मैदान निर्माण के संदर्भ में जानकारी मांगी। मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि विभाग द्वारा स्टेडियम और खेल मैदान का निर्माण नहीं कराया गया। छन्न्ी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन राशि योजना के तहत खेल किया गया है। साढ़े चार लाख की राशि का आहरण किया गया है।
मंत्री पटेल ने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है। अगर आपके पास कोई शिकायत है, तो उसकी जांच कराई जाएगी। भाजपा विधायक रजनीश सिंह ने पूछा राजीव मितान क्लब में कितने क्लबों का गठन किया गया है, वो पैसे का उपयोग कैसे कर सकते हैं। मंत्री पटेल ने कहा कि राजीव मितान की मुख्य संस्था का पंजीयन किया गया है।
इसके अध्यक्ष और सचिव है, जो इसके पैसे को खर्च करते है। क्लब को अभी तक प्रथम किश्त ही प्राप्त हुई है, हर साल इसका आडिट होगा। धरमलाल कौशिक ने कहा इसमें पूरी तरह से लोचा है। बिना पंजीयन, बिना आडिट के करोड़ों रुपये दिए जा रहे हैैं। इसके बाद सत्त्ता पक्ष और विपक्ष केविधायकोें ने हंगामा शुरू कर दिया और विपक्ष ने जवाब से असंतुष्ट होकर बहिर्गमन कर दिया।
मध्य प्रदेश की अवैध शराब को रोके –
विधायक गुलाब कमरो ने मनेेंद्रगढ़ मेें क्लब केलाइसेेंस पर बार चलाने का मुद्दा उठाया। कमरो ने कहा कि तीन शिकायत मेें एक शिकायत सही पाई गई, लेकिन क्लब का लाइसेेंस निरस्त नहीं किया गया। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि एक महीने मेें पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर लाइसेेंस निरस्त किया जाएगा।
विधायक डा विनय जयसवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश के बार्डर से छत्तीसगढ़ में शराब लाई जा रही है। कई अवैध ढाबे और होटल इन शराब की बिक्री कर रहे हैैं। मंत्री लखमा ने कहा कि वहां आपसी विवाद के कारण ऐसी स्थ्ािति है। इस पर भाजपा विधायकोें ने कहा कि मंत्री का इस तरह का जवाब ठीक नहीं है।