CG BIG NEWS : बलोद विधायक ने की राज्यपाल से मुलाकात, NEET-2024 की परीक्षा में गलत प्रश्न-पत्र वितरित किये जाने की करी शिकायत
CG BIG NEWS: Balod MLA meets Governor, complains about wrong question paper being distributed in NEET-2024 exam
रायपुर। NTA NEET-2024 की परीक्षा में गलत प्रश्न-पत्र वितरित किये जाने का मामला राज्यपाल तक पहुंच गया हैं। बलोद विधायक संगीता सिन्हा ने राजभवन पहुंच कर महामहिम राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को शिकायत पत्र सौंपा।
शिकायत पर में लिखा है कि 5 मई 2024 रविवार को राष्ट्र स्तर पर NTA NEET-2024 की परीक्षा आयोजित थी। मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, बालोद (छ0ग0) को शास० बालक आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम पर परीक्षा केन्द्र (केन्द्र क. 170501) बनाया गया था। परीक्षा के प्रारंभ में परीक्षार्थियों को जो प्रश्न-पत्र वितरित किया गया था। उसे परीक्षा प्रारंभ होने के लगभग 50 मिनट पश्चात् वापस लेते हुए यह कह कर दूसरा प्रश्न-पत्र वितरित किया गया कि त्रुटिवश पहले गलत प्रश्न-पत्र वितरित हो गया था।
इस घटनाक्रम के बाद परीक्षार्थियों ने नुकसान हुए 50 मिनट के बदले केन्द्राध्यक्ष से अतिरिक्त समय दिये जाने का अनुरोध किया गया था, लेकिन इन्हें अतिरिक्त समय दिये बिना परीक्षा समाप्ति हेतु निर्धारित समय पर ही केन्द्राध्यक्ष के निर्देशानुसार पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों से उत्तरपुस्तिका जमा करवा लिया गया। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में इस तरह की लापरवाही परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, जिसकी जॉच किया जाना आवश्यक है।
इस घटना से परीक्षार्थियों एवं पालकों में रोष व्याप्त है। इनको हुए नुकसान की भरपाई को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावित परीक्षार्थियों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित किया जाना या उन्हें क्षति हुए समय के बदले बोनस अंक प्रदान किया जाना न्यायसंगत होगा।
अतः आपके सादर अनुरोध है कि प्रभावित परीक्षार्थियों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित किये जाने या उन्हें बोनस अंक प्रदान किये जाने की व्यवस्था हेतु पहल करते हुए उक्त घटना की जॉच हेतु निर्देशित करने का कष्ट करेंगे।