Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : आग में झुलसे 8 कार्यकर्ता, कई अंग जले, कांग्रेस की मशाल रैली के दौरान बड़ा हादसा

CG BIG NEWS: 8 workers scorched in fire, many organs burnt, big accident during torch rally of Congress

जगदलपुर। जगदलपुर में कांग्रेस की मशाल रैली के दौरान कांग्रेस के आठ कार्यकर्ता झुलस गए। आग की चपेट में आने से कार्यकर्ताओं के चेहरे, हाथ-पैर समेत शरीर के कई अंग जल गए। सभी को शहर के महारानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इनका इलाज जारी है।

अस्पताल अधीक्षक के मुताबिक सभी की हालत खतरे बाहर है पर दो गंभीर रूप से झुलसे कार्यकर्ताओं को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की सांसदी जाने के मामले में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मशाल रैली निकली थी, जिसमें ये हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि रैली के दौरान कुछ मशाल बुझने लगीं तो कार्यकर्ता उनमें पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश रहे थे। इसी दौरान आग भभक गई और हादसा हो गया। हादसे के बाद कांग्रेस विधायक रेखचंद जैन, जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकता हॉस्पिटल में जमा हो गए।

Share This: