CG BIG NEWS : स्कूल से भागकर तालाब में नहाने पहुंचे 2 बच्चों की दुबकर मौत, शिक्षक सस्पेंड

CG BIG NEWS: 2 children who ran away from school to take bath in the pond drowned, teacher suspended
बिलासपुर। विद्यालयीन समय में स्कूल से भागकर नहाने पहुंचे दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। शिक्षकों की लापरवाही सामने आने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर प्रभारी प्रधान पाठिका और दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मृत बच्चों केपरिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने के निर्देश भी जारी हुए है।
दरअसल, जिले के सीपत थाना क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला दर्रा भाटा में कक्षा दूसरी में पढ़ने वाले दो छात्र 8 वर्षीय वंश भट्ट पितादिलीप भट्ट और 8 वर्षीय समीर पटेल पिता रामकुमार पटेल 13 फरवरी (मंगलवार दोपहर) को मध्याह्न भोजन कर पथरी तालाब में बिनाकिसी को बताएं नहाने चले गए। उनके साथ दो बच्चे और भी थे। दो बच्चे तो वापस लौट आए पर वंश और दिलीप नहीं आए। बैग भीस्कूल में पड़े थे पर शिक्षकों ने इस संबंध में कोई पूछताछ नहीं की और न ही परिजनों को कोई जानकारी दी।देर रात तक बच्चों कीपरिजनों ने तलाश की। दोस्तो से पूछताछ में पता चला कि दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे। रात करीबन 9 बजे तालाब में उतर करदेखने पर दोनों बच्चों का शव मिला। इस लापरवाही के चलते बच्चों के परिजनों ने स्कूल का घेराव किया।
आज कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने शासकीय प्राथमिक शाला बाजारपारा दर्रा भाटा केतीन शिक्षक संतोष भोई, धनेश्वरी प्रधान( प्रभारी प्रधान पाठिका) व कंचन नवरंग को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में तीनों काकार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मस्तूरी नियत किया गया है। साथ ही आगामी व्यवस्था तक मिडिल स्कूल के शिक्षकों कोप्राथमिक स्कूल में पढ़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मृत बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से चार–चार लाख व शिक्षा विभाग कीतरफ से एक– एक लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है।