CG BIG BREAKING : कबीरधाम में हिंसा के बाद बड़ा फेरबदल, कलेक्टर और एसपी की छुट्टी
CG BIG BREAKING: Big reshuffle after violence in Kabirdham, Collector and SP on leave
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हिंसा की घटना के बाद राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। कबीरधाम के कलेक्टरजन्मेजय महोबे और एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को हटा दिया गया है। डॉ. अभिषेक पल्लव को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गयाहै, जबकि उनकी जगह बलरामपुर जिले के एसपी राजेश अग्रवाल को कवर्धा का नया एसपी बनाया गया है।
जन्मेजय महोबे को प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही, 2016 बैच के आईएएस गोपालवर्मा को कबीरधाम जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है।
इसके अलावा, आईपीएस बैंकर वैभव को बीजापुर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक से बलरामपुर जिले का एसपी बनाया गया है। यहबदलाव कबीरधाम में हिंसा की घटना के बाद सरकार की ओर से लिया गया बड़ा प्रशासनिक फैसला है।