chhattisagrhTrending Now

CG ACCIDENT NEWS: थमने का नाम नहीं ले रहा छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर … कार और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, 3 दोस्तों की मौके पर मौत

CG ACCIDENT NEWS: रायगढ़। जिले के ग्राम कांशीचुआ में बीती रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब ये तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।

CG ACCIDENT NEWS: टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमित राठिया (20), तरुण राठिया (16) और रितेश राठिया (16) के रूप में हुई है। तीनों युवक छाल थाना क्षेत्र के निवासी थे और आपस में करीबी दोस्त बताए जा रहे हैं। वहीं, कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कार चालक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

CG ACCIDENT NEWS: हादसे के बाद मौके पर पहुंची कोतरा रोड थाना पुलिस ने तीनों युवकों के परिजनों को सूचित कर उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे ने तीनों मृतकों के परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

 

Share This: