chhattisagrhTrending Now

CG ACCIDENT NEWS: तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दो वाहनों में लगाई आग

CG ACCIDENT NEWS: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने न केवल सड़क जाम कर दिया, दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

CG ACCIDENT NEWS: जानकारी के अनुसार, राताखार से दर्री जाने वाले बायपास मार्ग पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोग मौके पर जमा हो गए और दो वाहनों को आग लगा दी. इसके चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. गुस्साए लोगों ने अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई.

CG ACCIDENT NEWS: बताया जा रहा है कि जल रहे ट्रक में कोयला लोड है और ट्रक के केबिन के अंदर ड्राइवर के खाना बनाने के लिए रखा गया गैस सिलेंडर भी मौजूद है, जो कभी भी ब्लास्ट कर सकता है. लोगों की भीड़ को हटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. ऐसे में बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. कोरबा जिले के विभिन्न थाना-चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है.

Share This: