CG ACCIDENT BREAKING : DRG जवान की दर्दनाक मौत, नक्सल ऑपरेशन से लौटने के दौरान ट्रक ने कुचला

CG ACCIDENT BREAKING: Traumatic death of DRG jawan, truck crushed while returning from Naxal operation
सुकमा। एनएच 30 पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो डीआरजी जवान की मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में डीआरजी के जवान एलमागुंडा इलाके में गए थे. वापसी के दौरान हादसे में दो जवानों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय से 2 किमी दूर एनएच 30 कोंटा डेंग पर ट्रेलर वाहन और बाइक की भिड़त हो गई, जिसमें बाइक सवार दो डीआरजी जवान की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही एएसपी किरण चव्हाण व एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार मौके पर पहुंचे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर वाहन चालक की गलती के चलते यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद ट्रेलर चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक जवान पदाम मुया दोरनापाल के पास बोडीगुडा के रहने वाले थे तो वही मौसम सुब्बा बंडा बेस कैंप के रहने वाले थे.