Trending Nowशहर एवं राज्य

CBI RAID : रेलवे ठेकों में भ्रष्टाचार की जांच के तहत इस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड पर सीबीआई का छापा

CBI RAID : CBI raids this construction limited as part of investigation into corruption in railway contracts

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। CBI RAID केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक टीम ने शुक्रवार को रेलवे से जुड़े कार्यों में शामिल ठेकेदार कंपनी झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड पर छापा मारा। यह कार्रवाई सुबह के समय शुरू हुई, जिसमें CBI की 8 से 10 सदस्यीय टीम ने कंपनी के कार्यालय में दस्तावेजों की गहन तलाशी ली और कई महत्वपूर्ण फाइलों तथा डिजिटल डेटा को जब्त किया।

CBI RAID सूत्रों के अनुसार, यह छापा रेलवे प्रोजेक्ट्स में संभावित गड़बड़ियों और अनियमितताओं की जांच के तहत मारा गया है। झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड रेलवे के कई बड़े निर्माण कार्यों को ठेके पर अंजाम देती है और हाल के वर्षों में इस कंपनी को करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट आवंटित किए गए हैं।

CBI अधिकारियों ने कंपनी के अधिकारियों से भी पूछताछ की, हालांकि अब तक CBI की ओर से इस छापेमारी के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस कार्रवाई को बड़े रेलवे ठेकों में भ्रष्टाचार की आशंका को लेकर किया गया माना जा रहा है। जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि CBI आने वाले दिनों में और भी ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है।

 

 

Share This: