सावधान : सोशल मीडिया यूजर्स को एक गलती पड़ सकती हैं भारी, Android Apps के जरिए लोगों को कर रहे टारगेट

Social media users may have to make a mistake, targeting people through Android apps
नई दिल्ली। आज के समय में युवा वर्ग सोशल मीडिया पर काफी समय बिताते हैं। इसी कारण से साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हो रही है। कई बार सोशल मीडिया यूजर्स की एक गलती उन पर भारी पड़ जाती है। यूजर्स जिन सोशल मीडिया एप्प पर सबसे अधिक समय बिताते हैं उनमे से एक एप्प Facebook है। Facebook पर यूजर्स की पर्सनल जानकारियां मौजूद होती हैं। इस वजह से साइबर क्रिमिनल्स की नजर यूजर के फेसबुक अकाउंट पर ज्यादा रहती है।
Android Apps के जरिए लोगों को कर रहे टारगेट –
साइबर क्रिमिनल्स इस बार Android Apps के जरिए लोगों को टारगेट कर रहे हैं। इसको लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कई ऐसे Android Apps मौजूद हैं जो आपकी पर्सनल और सेंसिटिव डेटा को चुका रहे हैं।
तुरंत डिलीट करे ये ऐप्स –
इस रिपोर्ट में 7 ऐसे एंड्रॉयड ऐप्स बताए गए हैं, जिन्हें आपको तुरंत डिलीट कर देना चाहिए। ये ऐप्स आपके फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को भी चुरा सकते हैं। इन ऐप्स में Facestealer नाम का मैसवेयर मिला है जो स्पाईवेयर यानी जासूसी सॉफ्टवेयर की तरह काम करता है।
अगर आपके मोबाइल में अगर अभी भी ये ऐप्स मौजूद हैं तो आपको तुरंत इन्हें डिलीट कर देना चाहिए। यहां आप इन खतरनाक ऐप्स की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।