Trending Nowशहर एवं राज्य

CASH vs LIQUOR : प्रवेश वर्मा का पलटवार, कहा – “मैं जरूरतमंदों की मदद कर रहा हूं, शराब नहीं बांट रहा”

CASH vs LIQUOR: Pravesh Verma’s counterattack, said – “I am helping the needy, not distributing liquor”

दिल्ली ने चुनावों से पहले बयानबाजी का दौर जारी है. जहां एक ओर सीएम आतिशी ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर कैश बांटने का आरोप लगाया है, तो वहीं इस मुद्दे पर पलटवार करते हुए प्रवेश वर्मा ने भी AAP को घेरा है. दरअसल CM आतिशी ने आरोप लगाया है कि प्रवेश वर्मा के आवास पर महिलाओं को ₹1100 बांटे जा रहे हैं. इसे लेकर प्रवेश वर्मा ने सफाई दी है.

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का कहना है, ‘कल मैंने अरविंद केजरीवाल का ट्वीट देखा और आज दिल्ली के अस्थायी सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी. AAP सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आसपास घूम रहे हैं. खुद पर लगे इन आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने सफाई देते हुए कहा,’मेरे पिताजी ने राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण 25 साल पहले किया था. गुजरात में जो दो भूकंप आए थे, उसके बाद हमने वहां दो गांवों का निर्माण किया था. हमने वहां 2 हजार से ज्यादा मकान बनाए थे.’

‘संस्था के जरिए कर रहा हूं मदद’

उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा में मेरे पिताजी ने चार गांव बसाए थे, जिसका उद्घाटन तब के राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी ने किया था. कारगिल युद्ध के बाद सभी शहीदों के परिवारों को दिल्ली में बुलाकर एक-एक लाख रुपए दिए गए थे. मेरी संस्था बहुत पुरानी है, जिसके जरिए हम गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जाती है.ॉ

‘कम से कम शराब नहीं बांट रहा’

प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि हम जो काम कर रहे हैं, उसकी सराहना आतिशी जी और केजरीवाल जी कर रहे हैं, मैं यहां महिलाओं का दुखी देख रहा हूं. मैंने तय किया कि हर महीने मेरा संगठन, हम एक योजना बनाएंगे और मासिक आधार पर उनकी मदद करेंगे. मुझे एक बात की खुशी है कि कम से कम मैं यहां शराब नहीं बांट रहा हूं, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली में बांट रहे थे.

क्या है आतिशी का आरोप?

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की सीनियर नेता आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर संगीन आरोप लगाए हैं. आतिशी ने कहा है कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में लोगों को वोटर कार्ड देख-देखकर पैसे बांट रही है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. सीएम आतिशी ने एक फोटो जारी कर दावा किया है कि नई दिल्ली में स्थित बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को 1100 रुपए बांटे जा रहे हैं.

उन्होंने ED-CBI और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के घर पर छापा मारने की अपील की है. बता दें कि नई दिल्ली सीट से ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं. सीएम आतिशी ने आगे कहा,’प्रवेश वर्मा को जो सरकारी बंगला सांसद के तौर पर मिला था, वहां अलग-अलग झुग्गी-बस्तियों से महिला वोटर्स को बुलाया गया. उनका वोटर आईडी चेक करने के बाद एक फॉर्म भरवाया गया और हर महिला को लिफाफे में 1100 रुपए दिए गए.’

केजरीवाल ने भी साधा निशाना

इसे लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को CM बनाना चाहेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही है. क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना CM बनाना चाहेगी?

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: