क्या आप छोड़ सकते है Netflix में 3.5 करोड़ की नौकरी ?, नही ना !, सख्स ने सिर्फ इस वजह से किया यह काम

Can you leave the job of 3.5 crores in Netflix?, no no!, people did this work only because of this
नई दिल्ली। अच्छे पैसे मिले, यह सभी नौकरीपेशा लोगों की जरूरत होती है। उसपर ऊपर से खाना भी कंपनी फ्री दे दे और छुट्टी भी पेड दे दे तो क्या ही कहने, लेकिन मन की शांति उससे बड़ी होती है। यह बात सामने आए एक बड़े मामले में भी साबित हुई। यहां शख्स एक साल में 3.5 करोड़ रुपये कमाता था। वो भी एक बड़ी कंपनी Netflix में था, लेकिन उसने नौकरी छोड़ दी।
माइकल लिन, जो नेटफ्लिक्स में एक इंजीनियर के रूप में काम करते थे, ने माहौल से ऊबने के बाद अपनी नौकरी छोड़ दी। उनके मुताबिक नौकरी उनके लिए नीरस हो चुकी थी। वह सालाना 3.5 करोड़ रुपये कमाते थे।
माइकल लिन अमेजन में अपनी नौकरी छोड़ने के बाद 2017 में एक वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नेटफ्लिक्स में शामिल हुए थे। उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा, ‘उस समय, मैंने सोचा था कि मैं हमेशा के लिए नेटफ्लिक्स के साथ रहूंगा।’ वे कहते हैं, ‘मैंने सालाना 450,000 डॉलर (करीब 3.5 करोड़ रुपये) कमाए, रोजाना मुफ्त खाना मिलता था और असीमित पेड लीव भी। यह बिग टेक का सपना था।’ अब इतनी मेहरबान कंपनी होने के बावजूद नौकरी छोड़ने पर सभी हैरान थे और उसे पागल मानने लगे।
लिन ने कहा कि उसके माता-पिता ने सबसे पहले आपत्ति की थी। फिर मेरे गुरु ने आपत्ति की। लिन ने कहा कि उन्होंने अपने शुरुआती वर्षों के दौरान नौकरी में बहुत कुछ सीखा, लेकिन कोविड के आने के बाद, काफी कुछ कंपनी में खत्म हो गया। केवल एक चीज बची थी वह काम ही थी और मुझे अब इसमें मजा नहीं आया।
लिन को डर था कि इस कदम से उनके करियर और सामाजिक जीवन पर असर पड़ेगा, लेकिन हुआ इसके विपरीत। वे कहते हैं कि उन्होंने खुद का व्यवसाय शुरू किया और अन्य नए लोगों से मिलने का मौका मिला। बता दें कि उन्होंने 2021 मई में नौकरी छोड़ दी थी।